डीएम एसएसपी के ट्रांसफर के बाद इंटरनेट सेवा की बंद

हिंसा के चलते इंटरनेट सेवा बंद

Update: 2017-05-25 01:59 GMT

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डीएम-एसएसपी पर गाज गिराने के बाद अब वहां इंटरनेट बैन कर दिया गया है. डीएम ने जिले में इंटरनेट सेवा बैन करने की वजह बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में कई थानों में एफआईआर भी दर्ज की गई है.


इससे पहले सरकार ने एक्शन लेते हुए सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे और डीएम एनपी सिंह को हटा दिया गया है. इनकी जगह आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार को सहारनपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को सहारनपुर जिले का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


Similar News