योगी ने किया साबित, दंगा और खराब माहौल होने पर जिम्मेदार अधिकारी हटेंगे!

Update: 2017-04-06 08:52 GMT

संभल: स्पेशल कवरेज न्यूज की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है.  संभल में हो रही देशविरोधी गतिविधियों और बबाल का पर्दाफाश करने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. सीएम योगी द्वारा दिए गये आश्वासन के मुताबिक जिले में कुछ भी होने पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे वाले बयान पर सख्त दिखे. जिसके अनुसार संभल में हुए बबाल पर एसपी बालेन्दु भूषण सिंह और एएसपी को डीजीपी ऑफिस अटेच कर दिया. 


 बलबाइयों को रोकने में नाकाम रहे संभल के एसपी और एडिशनल एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस खबर को कवर किया और देशद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान चलाया. अतीत की सरकारों के पाले गए आतंकियों और देशद्रोहियों के जुल्मों की एक-एक पोल खोल कर रखी दी.  जिसके बाद शासन-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुल्म को रोकने में नाकाम रहे एसपी और एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया. अब नये अधिकारी जिले में तैनात किये गए है. 


आपको बता दें कि संभल में बीते कई बार कुछ न कुछ लगातार होता रहा है लेकिन एसपी आँख मूंदे देखते रहे जिसके कारण जिले में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. अब नए एसपी रवि शंकर छवि और अपर पुलिस अधिक्षक के पद पर पंकज कुमार पाण्डेय आये है. 

Similar News