CM योगी से मिले जेवर कांड पीड़ित, योगी ने किया सहायता राशि का ऐलान

Suffering from jawar scandal met with CM Yogi

Update: 2017-06-01 09:43 GMT
लखनऊ : गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके में हुए कार में सवार लोगों के साथ लूटपाट और हत्या के मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। योगी आदित्यनाथ ने पिड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद पीड़ितों ने कहा है कि वह जांच से पूरी तरह आश्वस्त हैं। परिवार ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाए। बता दे, कि जेवर थाना के साबौता गांव के पास आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के साथ लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

इतना ही नहीं कार में सवार चार महिलाओं के साथ गैंगरेप किए जाने की बात भी सामने आई थी। बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिए थे। पीड़ित महिलाओं का कहना था कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर गैंगरेप किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है। घटना के चलते लोगों में भारी गुस्सा है।

Similar News