सुकुमा में शहीद जवानों को दी कैडिल जलाकर श्रद्धांजलि

Sacraments to the martyrs in Sukuma by burning the Candill

Update: 2017-04-28 05:42 GMT

सुल्तानपुर: सुकुमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लायंस क्लब ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिले के सभ्रांत नागरिकों के साथ साथ कई अधिकारीयों ने भी श्रद्धांजलि दी. 

लायंस क्लब की और से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस के क्षेत्राधिकारी मुकेश मिश्र ने भी केंडिल जलाकर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए शोक समवेदना प्रकट की. इस अवसर पर सभी की ऑंखें नाम थी बात थी तो सिर्फ उन शहीदों को लेकर जिनको हम इसी तरह याद के सकते है.  

अन्‍य विशिष्‍ट जन के साथ कवि डॉ डी एम मिश्र भी मौजूद थे. डी एम मिश्र ने सैनिकों के सम्मान में चार पंक्तियॉ पेश की.

मिट गये देश के जो अमन के लिए रह गये शेष हैं स्‍मरण के लिए

हम शहादत से उनकी उऋण तो नहीं सर झुकाते हैं लेकिन नमन के लिए

 कवि डी एम मिश्र

Tags:    
आगे पढ़े

Similar News