बाढ़ नियंत्रण के लिए कार्य योजना को लेकर मंत्री स्वाति सिंह का बयान

Update: 2017-05-10 08:23 GMT
लखनऊ : यूपी सरकार में बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक की।

बैठक में बताया गया कि बाढ़ की दृष्टि से प्रदेश के 15 जिले संवेदनशील व 23 जिले अति संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील इलाकों में बाढ़ से बचाव हेतु संचालित परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।

स्वाति सिंह ने आज अपने बयान में कहा है कि, 'बाढ़ नियंत्रण के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। 16 जून तक हर हाल में अधूरे काम पुरे करने है।'

उन्होंने कहा बाढ़ नियंत्रण के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। जरुरत पड़ने पर केंद्र से मदद मांगेंगे। आज विकास और जागरूकता को लेकर बैठक बुलाई गयी है। वीके सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक में शिरकत करूंगी।

Similar News