यूपी: आंधी पानी से आठ की मौत, किसानों के लिए बड़ा संकट

Uttar Pradesh gale eight deaths due to water

Update: 2017-05-09 09:03 GMT
FILE PHOTO
लखनऊ. सोमवार की रात उन्नाव और कानपुर देहात के कई स्थानों पर आंधी-पानी के साथ ओले गिरने से आठ लोगों की मौत हो गयी है इसके साथ किसानों पर बड़ा संकट भी आ गया है. वहीँ पूर्वांचल के वज्रपात में एक की मौत हो गई, दो झुलस गए. आकाशीय बिजली गिरने से देवरिया और सिद्धार्थनगर में छह की मौत हो गयी.

लखनऊ में तापमान कम लेकिन उमस बरकरार. आंधी-पानी से बहराइच में पेड़ के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. फसल को लहलहाते देख खुश किसानों के अरमानों पर फिर से मौसम ने पानी फेर दिया. ओलावृष्टि ने दलहन और मक्के की आधी से ज्यादा फसल को तबाह कर दिया.

इसके पहले कल देर रात आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी. शहर में कई जगह ओले भी गिरे. तेज आंधी के चलते शहर में कई जगह होर्डिंग उखड़ गईं और कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. सोमवार को दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे.

रात नौ बजे के करीब मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगीं. आसमान में बादल छा गए और थोड़ी देर में बारिश होने लगी. इस दौरान शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. रात करीब 10:30 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही.

Similar News