वाराणसी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में होंगी। पार्टी के चुनाव अभियान को तेज करते हुए सोनिया रोड शो भी करेंगी। यह रोड शो कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क से पं कमलापति त्रिपाठी पार्क तक जाएगा। निर्धारित तीन घंटे का यह कार्यक्रम कचहरी से चलकर इंग्लिशिया लाइन पर पहुंचकर पूरा होगा। दोपहर 1 बजे से तकरीबन 6 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू होगा।
सोनिया आज सुबह 11 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। दोपहर 12 बजे वो सर्किट हाउस जाएंगी। इससे पहले सैकड़ों बाइक सवार सोनिया के काफिले में शामिल होंगे। सोनिया यहां कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। वाराणसी दौरे के तहत सोनिया बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने भी जाएंगी। सोनिया के इस दौरे के लिए वाराणसी में खास तैयारी की गई है।
गांधी के निर्धारित रोड शो के अतिरिक्त हवाईअड्डे से सर्किट हाउस तक रास्ते में स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सर्किट हाउस पहुंचने पर वहां कांग्रेसजन वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वागत करेंगे। प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता एवं कार्यक्रम मीडिया प्रभारी प्रो सतीश राय ने बताया कि एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक पांच हजार मोटरसाइकिलों पर सवार कार्यकर्ता लंबे काफिले के साथ पायलेटिंग करेंगे।
उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में थोड़े विश्राम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नगर भ्रमण यात्रा कचहरी स्थित स्टेट बैंक के सामने डॉ अंबेडकर स्थल से शुरू होगी। यात्रा से पूर्व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा परंपरागत गार्ड ऑफ आनर एवं राष्ट्रगीत 'वंदेमातरम्' के साथ यात्रा शुरू होगी।
विधायक अजय राय के निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले हवाईअड्डे पर और निकट क्षेत्र के मार्ग पर भारी भीड़ जहां विधायक के नेतृत्व में स्वागत के लिए जुटाने की रणनीति बनी है। वहीं पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र के नेतृत्व में तरना शिवपुर में नगर प्रवेश से पूर्व स्वागत की योजना है। तरना से पूर्व भेल गेट पर भी सोनिया का स्वागत होगा। प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता एवं कार्यक्रम मीडिया प्रभारी प्रो सतीश राय ने बताया कि एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक पांच हजार मोटरसाइकिलों पर सवार कार्यकर्ता लंबे काफिले के साथ पायलेटिंग करेंगे।
वहां से रोड शो नदेसर, चैकाघाट, अलईपुर गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, लहुराबीर, मलदहिया होते हुए इंग्लिशिया लाइन पहुंचकर पं.कमलापति त्रिपाठी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूरी होगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सोनिया गांधी बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करके दशाश्वमेघ प्रस्थान करेंगी। मार्ग में स्वागत के लिए दर्जनों तोरणद्वार बनाए गए हैं।