आशुतोष त्रिपाठी
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब ऑपरेशन के 48 घंटे के अंदर ही 3 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल के सभी ऑपरेशन थिएटर 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए।
बताया जाता है पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलॉजी व जनरल सर्जरी में जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ था उसमें से 7 की हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान 48 घंटे के अंदर ही 3 की मौत हो गई जबकि 4 को गंभीर हालत में ICU में भर्ती किया गया है।
सूत्रों की माने तो ऑपरेशन के दौरान प्रयोग की जाने वाली बेहोशी की दवा में कुछ गड़बड़ी थी फिलहाल चिकित्सा अधीक्षक ने आपातकालीन बैठक बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की मौत का कारण चिकित्सकीय लापरवाही थी या फिर दवा की गड़बड़ी!