विश्व की 60 हजार व भारत की 200 से अधिक शिक्षण संस्थानो से जुड़ा BHU
BHU शिक्षको व विद्याार्थियो को मिलेगा लाभ;
आशुतोष त्रिपाठी Image Title
Image Title
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एडूरोम (एजुकेशनल रोमिंग) की सुविधा का शुभारम्भ आज कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने किया। विश्व की 60 हजार शिक्षण संस्थाएं एवं भारत की 200 से अधिक शिक्षण संस्थाएं एडूरोम की सदस्य है। बीएचयू भी इसका सदस्य बन गया है। विश्व के 60 हजार शिक्षण संस्थाओं में जब बीएचयू का कोई भी शिक्षक, अधिकारी व छात्र जाता है तो वह बीएचयू द्वारा दिए गये लागइन व पासवर्ड से ही बिना किसी खर्च के इण्टरनेट सुविधा का लाभ ले सकता है।
आगामी 20 दिनो में वाई-फाई कैम्पस कनेक्ट परियोजना की औपचारिक शुरुआत होने के बाद बाहर से आने वाला कोई भी शिक्षक अथवा छात्र अपने लागइन व पासवर्ड से बीएचयू में एडूरोम सुविधा का लाभ उठा सकता है। एडूरोम का प्रबंधन भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी से सम्बद्ध आरनेट इण्डिया द्वारा किया जाता है।
फिलहाल बीएचयू में एलडी गेस्ट हाउस एवं कम्प्यूटर सेन्टर परिसर के आस पास एडूरोम की सुविधा उपलब्ध है। उक्त जानकारी देते हुए अरनेट इण्डिया की ज्वाइन्ट डायरेक्टर निर्मल मरवाह ने बताया कि बीएचयू द्वारा एडूरोम का सदस्य बनने से यह फिलहाल विश्व के 60 हजार शिक्षण संस्थाओ तथा देश के 200 से अधिक संस्थाओ से सीधे तौर पर जुड़ जायेगा तथा सभी को इसका लाभ मिलेगा।