बीएचयू अस्पताल में मरीजो का निःशुल्क उपचार आरम्भ!
भारत के सबसे बड़े ट्रामा सेन्टर में 334 बेड है;
वाराणसी आशुतोष त्रिपाठी
बीएचयू के सरसुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेन्टर की आपात चिकित्सा कक्ष में प्रथम 24 घण्टे तक गम्भीर मरीजो के लिए आज से निःशुल्क उपचार की सुविधा आरम्भ हो गयी है। भारत सरकार के सहयोग से कुलपति प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की सकारात्मक पहल पर यह कदम उठाया गया है।
कुलपति के प्रयास से भारत सरकार द्वारा सरसुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेन्टर को प्रति बेड, प्रति वर्ष के हिसाब से 2 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी जा रही है, पहले यह राशि 1 लाख रुपये प्रति वर्ष प्रति बेड के हिसाब से थी। यह सुविधा शुरु करने के पीछे कुलपति जी की मंशा थी कि कोई भी मरीज जब चिकित्सालय व ट्रामा सेन्टर के आपात चिकित्सा में आता है तो उसकी स्थिति चिन्तनीय होती है तथा उसके पास समय व सहयोगकर्ताओ का भी अभाव होता है, ऐसी स्थिति में यदि गम्भीर मरीजो कोे 24 घण्टे की निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करा दिया जाय तो उसे काफी राहत मिल जायेगी तथा 24 घण्टे पश्चात उनके परिजन भी आकर अपनी व्यवस्था कर लेगे।
उल्लेखनीय है कि भारत के सबसे बड़े ट्रामा सेन्टर में 334 बेड है तथा यहाॅ पूर्वांचल, बिहार, झारखण्ड के गरीब मरीज इलाज कराने आते है। 1500 बिस्तरो वाले सरसुन्दरलाल चिकित्सालय में के आपात चिकित्सा कक्ष में 100 बेड है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर मरीजो को सहुलियत दिलाने हेतु शुरु किये गये, कार्यक्रमो के क्रम में बीएचयू प्रशासन ने इस कल्याणकारी योजना को शीघ्र क्रियान्वित कर दिया है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो वी के शुक्ला ट्रामा सेन्टर के प्रोफेसर इन्चार्ज प्रो एस के गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ ओ पी उपाध्याय द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है।