बाल बंदी गृह के बवाल पर डीएम हुए सख्त, दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

1 दर्जन से अधिक बाल बंदियों को गैर जनपद के बाल सुधार गृह भेजा गया;

Update: 2017-07-02 03:48 GMT
आशुतोष त्रिपाठी वाराणसी
डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने शनिवार को बाल बंदी गृह, रामनगर में रह रहे बाल बंदियों द्वारा बंदी गृह के कर्मचारियों के साथ मार-पीट करने एवं संस्था की सामग्री को क्षति पहुंचाने की घटना को गम्भीरता से लिया है।  
डीएम ने पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय को जॉच अधिकारी बनाकर एक सप्ताह में जॉच रिर्पोट तलब किया है।
डीएम ने घटना के बाद बाल सुधार गृह के अधीक्षक एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी की संस्तुति पर बाल बंदी सूरज पासी एवं अनुराग गोस्वामी को जिला कारागार जौनपुर के बाल सेल तथा राधेश्याम राजभर, आशीष यादव, अंकुर यादव, सचिन बिन्द, सौरभ, सोलू उर्फ शुभम, शहनवाज, शिवम यादव, विशाल उर्फ राजन सिंह, जीतू उर्फ जितेश सिंह तथा आशीष उर्फ बाबू पासवान को जिला कारागार गाजीपुर के बाल सेल में स्थानान्तरित कर दिया है।
इस बवाल की घटना में सुधार गृह के 5 कर्मचारियों को गम्भीर चोटें आयी है, जिनका उपचार चल रहा है।

Similar News