सोशल साइट पर दोस्ती प्यार और ब्लैक मेलिंग!
Friendships and Black Mailing on the Social Site!;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी:आज इंटरनेट युग में सब कुछ हाईटेक हो गया है एक समय था जब लोग शादी के रिश्ते ढूंढने के लिए रिश्तेदारों अखबारों या फिर मंदिरों के चक्कर काटते थे अब लोग इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं। किसी को लाभ मिला है तो किसी को खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है
मैट्रिमोनियल साइट पर ऑनलाइन जीवनसाथी की तलाश करना एक लड़की को भारी पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह थाना अंतर्गत डीरेका की रहने वाली युवती ने 10 माह पूर्व मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी उस प्रोफाइल के माध्यम से ही युवती की मुजफ्फरनगर के रहने वाले नवाजिश हसन नामक युवक से जान पहचान हुई। हसन काम के सिलसिले में सऊदी अरब के दमाम शहर में रहता था।
सोशल साइट पर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई युवती का आरोप है कि बातचीत आगे बढ़ने पर उसके और हसन के परिवार के बीच भी दोनों के शादी की बातचीत चली। शादी का समय निर्धारित करने के लिए जब भी हसन से बात होती वह हमेशा टाल जाता था।7 महीने बीतने के बाद भी जब हसन शादी के लिए इंडिया नहीं आया तो हमारे घर वालों ने उससे संपर्क रखने से मना कर दिया।
आरोप है कि बातचीत बंद करने पर हसन युवती पर बातचीत करने का दबाव बनाता था और न मानने पर फेक डर्टी वीडियो और डर्टी मैसेज बनाकर युवती के घर वालों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देता था।
नजरअंदाज करने पर हसन ने युवती के रिश्तेदारों और परिचितों को डर्टी वीडियो और डर्टी मैसेज भेज कर उसे प्रताड़ित और बदनाम किया। तंग आकर युवती ने एडीजी को ट्वीट कर हसन के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।