आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं गुणवत्ता की अनदेखी करना ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को पड़ा भारी। जिलाधिकारी ने इनकी लापरवाही की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी, जिस पर सरकार द्वारा लापरवाही के आरोप में आठ अभियन्ता निलम्बित कर दिए गए। इतनी बड़ी कार्यवाही से जिले में आलाधिकारियों में हडकम्प मच गया।
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने इन अभियंताओं पर कड़ी कार्यवाही के लिए शासन से शिकायत की थी। शासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इन आठ अभियंताओं को तत्काल निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ कार्यवाही से लापरवाह अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए।