पीएम के संसदीय क्षेत्र में योग मनाया गया पर्व की तरह, मनोज सिन्हा ने कराया योग

Like the festival celebrated in the parliamentary region of PM, Manoj Sinha did yoga

Update: 2017-06-21 03:57 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन पूरे विश्व में योग को लेकर धूम मची हुई है । बात करें पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तो वाराणसी में योग 'पर्व' की तरह मनाया गया है । संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग योग करने पहुंचे।

आज धर्म की नगरी काशी में देशी हो या विदेशी सभी योग के रंग में रग गए है। विश्व योग दिवस के मौके पर वाराणसी के संपूर्णानंद खेल के मैदान में योग के लिए पहुंचे लोगो ने एक साथ योग किया ।इस मौके पर पहुंचे
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने मनोज सिन्हा
ने योग करने आए लोगो को धन्यवाद देते हुए योग के प्रति लोगो को जागरूक करने की अपील किया और योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया ।


केंद्रीय रेल राजयमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग बेहद महत्वपूर्ण ही इस लिए सभी को योग करना चाहिए। उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अब योग को विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है।


पूरे दुनिया में योग को स्थापित करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। योग हमारी पुरानी परंपरा है और हमारी संस्कृति का यह अभिन्न अंग है।

Tags:    

Similar News