वाराणसी में लल्लापुरा मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बचाई एक गाय की बछिया की जान प्राप्त सूत्र के अनुसार आज बरसात के कारण बिधुत पोल में करेन्ट प्रवाहित होने के उधर से गुजर रही एक गाय की बछिया बिधुत पोल से जा चपकी तो उधर से गुजर रहे कुछ मुस्लिम नव युवकों की नजर पड़ी तो उन लोगो ने गाय की बछिया को विधुत पोल से मुक्त कराया व तत्काल उचित इलाज भी किया।