मोदी की वनारस में सपा कांग्रेस ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका

Modi sparks BJP's Vanarsas

Update: 2017-07-28 14:06 GMT
वाराणसी जिला पंचायत में समाजवादी पार्टी की अपराजिता सोनकर की कुर्सी बरकरार रहेगी। भाजपा की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया।

सुबह 11 से साढ़े 11 के बीच जिला पंचायत की बैठक के बाद मतदान होना था लेकिन इस दौरान भाजपा का न तो कोई जिला पंचायत सदस्य पहुंचा और न ही उनका कोई बड़ा नेता पहुंचा। जबकि भाजपा ने 48 सदस्यों वाले सदन में 32 सदस्यों के समर्थन का दावा किया था।
भाजपा के गढ़ में इस शानदार जीत से सपा उत्साहित है। कुर्सी बरकरार रहने पर अपराजिता ने कहा कि यह सत्य की जीत है। षडयंत्रकारियों की हार हुई है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
उन्होंने कहा कि अब हमारी कोशिश बनारस के तेज विकास की रहेगी। उन्होंने कांग्रेस और जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद दिया। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता मनोज राय धूपचंडी ने अपराजिता को बधाई देते हुए कहा कि यह बनारस है बिहार नहीं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय और प्रजानाथ शर्मा ने भी अपराजिता को बधाई दी।

Similar News