थानों से गायब हो गई हाईटेक गस्ती साइकिलें.........?

up police varansi;

Update: 2017-05-03 06:18 GMT

आशुतोष त्रिपाठी वाराणसी  

पिछले वर्ष अखिलेश सरकार द्वारा सभी पुलिस थानों को हाईटेक साइकिल गस्त के लिए दी गई. जब इस बात की जानकारी बनारस पुलिस से ली गई तो कोई भी सटीक जबाब नहीं दे सका. कहाँ गई यह हाईटेक साइकिल सबसे बड़ा सवाल? 


एक वर्ष पूर्व शहर और गाँव की गली-कूचों में चल रही गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए थानों को मिली थी दो दो हाईटेक साइकिलें.अब हालात यह है कि बनारस के थानों से गायब हो गई हाईटेक गस्ती साइकिलें...?


खोजने पर भी नहीं देती है दिखाई, पूछने पर थानेदार साधे रहते हैं चुप्पी. आखिरकार कहां गई हाईटेक गस्ती साइकिलें...? इस बावत पुलिस अधिकारियों ने कहा साइकिलों से होती है गस्त, थानेदारो ने कहा पता नही. 


अब सबसे बड़ा सवाल है कि जिस थानेदार को साइकिलों के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें क्या अपने थाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होगी. जेहन में घूमता सवाल किन के उपर निर्भर यूपी की सुरक्षा? 

Similar News