बलात्कारी राम रहीम को सजा मिलने पर काशी के संतों ने मनाई ख़ुशी,बांटी मिठाइयां

On the punishment of rapist Rama Rahim, saints of Kashi celebrated happy, distributed sweets Varanasi, Baba Ram Rahim, Balochkar Baba, Shankaracharya Narendranand Saraswati Maharaj;

Update: 2017-08-29 03:38 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में सीबीआई कोर्ट द्वारा बलात्कारी बाबा राम रहीम को 10 साल के उम्र कैद की सजा दिए जाने पर संतों ने चौपाल लगाकर खुशी मनाई और मिठाइयां बांटी।
अस्सी स्थित सुमेरु पीठ में शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती महराज के सान्निध्य में संतो ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया । संतो ने बलात्कारी बाबा को कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा दिए जाने पर निराशा व्यक्त किया।
संतो का कहना है कि ऐसे ठोंगी व्यक्ति को 10 साल के बजाए फाँसी या उम्र कैद की सजा देनी चाहिए । संतो ने राम रहीम को ठोंगी बताते हुए उसके नाम से बाबा शब्द को हटाने की मांग किया ।

Image Title


 



Similar News