अभी अभी बनारस के सनबीम स्कूल के वरुणा ब्रांच से 12वीं के छात्र ने छत से लगायी छलांग, मौत

Only 12th student from Varuna branch of Sunbeam School of Benaras jumps from death to roof, death;

Update: 2017-08-24 15:17 GMT
फोटो काल्पनिक

वाराणसी: सनबीम स्कूल के वरुणा ब्रांच से 12वीं का छात्र छत से लगायी छलांग। गंभीर अवस्था मे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती। सूत्रों की माने तो छात्र ने लगाई है छत से छलांग। स्कूल प्रबंधन पर बड़ा सवाल छात्र कैसे पहुँचा छत पर ?  हालात नाजुक होने की स्थिति में छात्र कुछ भी बता पाने में असमर्थ। अभी अभी सूचना आई कि छात्र की मौत हो गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

सुनील जायसवाल 

Similar News