PM नरेंद्र मोदी के लापता होने के लगे पोस्टर, मचा हडकम्प
जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए , PM posters posting for missing Narendra Modi;
वाराणसी की सड़कों पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर लग गए. पोस्टर में लिखा है 'जाने वो कौन सा देश जंहा तुम चले गये'. वाराणसी के सांसद लापता. निवेदक लाचार , हताश , बेबस काशी वासी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर वाराणसी में चस्पा होने से प्रसाशन में हडकम्प मच गया. पीएम के गायब होने के पोस्टर उनके लोकसभा में लगने से जनता भी सोच में पद गई. हालांकि अभी बीते दिनों राहुल गांधी और सोनिया गाँधी के भी पोस्टर लग चुके है.
पोस्टर लगना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब देश के मुखिया यानी प्रधानमंत्री के गायब होने के लगे तो सब लोग अचम्भित हो जाते है. की आखिर मामला क्या है? जनता भी सोचती है कि हमने जिसको वोट दिया है वो केवल चुनाव के समय ही दिखेगा या बीच में भी कभी दर्शन होंगे.