जेल का कैदी बना इग्नू का टॉपर, गोल्ड मेडल से होगा सम्मानित
Prison IGNOU topper, gold medal will be honored;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: कहते हैं कुछ लोग सपने देखते हैं और कुछ लोग सपनों को हकीकत में बदल डालते हैं। और जब सपने हकीकत बनते हैं तो कई लोगों के लिए प्रेरणादायक भी हो जाते हैं ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है। वाराणसी के सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी ने।
बताया जाता है कि सुरेश बिंद 30 वर्ष ने देश भर में फैले इग्नू के सेंटरों पर डिप्लोमा इन टूरिज्म का कोर्स करने वाले हजारों छात्रों में सबसे ज्यादा 72 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बीएचयू कैंपस में 17 जून को आयोजित इग्नू के 29वें दीक्षांत समारोह में हत्या की सजा काट रहे सुरेश को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
इससे पहले इसी जेल के कैदी रहे गैर इरादतन हत्या के जुर्म में 10 साल की सजा काट रहे जौनपुर के अजीत को गोल्ड मेडल मिला था।