टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से मिन्नतों का दौर तेज

प्रशंसकों ने हवन कुंड में दी आहुतियां

Update: 2017-06-18 08:16 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: क्रिकेट की दुनिया में सबसे रोमांचक होने वाले मुकाबले यानि भारत-पाकिस्तान के मैच के पहले टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से मिन्नतों का दौर भी तेज हो गया है। 

धर्म की नगरी वाराणसी में ऐसा ही कुछ नजारा तब देखने को मिला जब तिरंगा और बैट-बाॅल के साथ क्रिकेट प्रशंसक यज्ञ की बेदी पर जुट गए और मंत्रोचार के बीच टीम इंडिया की जीत के लिए हवन कुंड में आहुतियां दी। 

महूरगंज  इलाके में स्थित पंचवटी मंदिर  पर जुटे क्रिकेट प्रशंसकों ने बकायदा भगवान  को प्रसन्न करने के लिए महायज्ञ किया। इस दौरान पुरा वातावरण मंत्रोचार से गुंजयमान हो उठा। 

क्रिकेट प्रशंसकों का मानना था कि रण में जाने के पहले योद्धा विजय की कामना के लिए देवी पूजा करते हैं और आहूतियां देतें हैं, ठीक उसी प्रकार वाराणसी में भी यज्ञ करके भगवान शंकर को प्रसन्न करने की कोशिश की गई है।

Similar News