भगवान शिव की नगरी काशी में कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था का सुचारु रुप से किया गया गठन

डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह ने ली मीटिंग;

Update: 2017-07-03 11:46 GMT

वाराणसी में श्रावण मास के अंतर्गत कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत या समस्या ना हो इस संबंध में डीजीपी ने प्रत्येक जिले के SSP व डीएम को आदेश दिया कि उनके नगर में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. जिससे कि भगवान भोलेनाथ के भक्तों को किसी प्रकार का व्यवधान ना हो.

उन्होंने बिजली की 24 घंटे की व्यवस्था मंदिरों के आसपास विशेष चौकसी, जो कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वर ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि जितने भी भक्त आएंगे वह भगवान शिव के मंदिरों में आसानी से दर्शन कर लें. ताकि उनको किसी प्रकार का तकलीफ ना हो.

उन्होंने यह भी बताया कि यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाएगा. जिसमें रोडवेज बसों ट्रेन से आने वाले भक्तों को भी विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जिससे कि उनको किसी प्रकार का तकलीफ ना हो और उनके समुचित व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग को भी उन्होंने अपनी तरफ से पूर्ण रुप से आदेशित किया.

प्रत्येक शहर के डीएम और एसएसपी को विशेष निगरानी के लिए विशेष सैनिक का भी गठन किया गया है जिसके माध्यम से यातायात सुचारु रुप से चल सके और आम जनता को भी किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े यह आदेश दीया गया.

Similar News