देखिये दोपहर में यूपी के थाने का संतरी गायब, कौन होगा किसी घटना पर जिम्मेदार?
लापरवाही का जिम्मेदार कौन?;
वाराणसी: शहर के मुख्यालय से सटा आदर्श के रूप में माने जाने वाला आदर्श थाना केन्ट जहा की सबसे बड़ी लापरवाही यह है, कि यहा थाने पर पहरा डयूटी करने वाला सिपाही पहरा पर होता ही नही है. जो की हमेशा गप-सडका करता रहता है.
जब की एसएसपी वाराणसी बार-बार दिशा -निर्देश देते रहते है कि थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये मुस्तेदी के साथ डटे रहे. लेकिन निर्देश दिए जाने के बावजूद थाने का पहरा अंदर गप -सडका लगाने मसरूर है. वही दूसरी तरफ यदि कोई आकस्मात कोई घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.