आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: आज दोपहर रोहनिया थाना क्षेत्र के नरऊर के पास इलाहाबाद से आ रही इनोवा कार और रोडवेज बस की आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत और 14 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के चिकित्सक विशाल श्रीवास्तव की पत्नी लवली अपने दो बच्चों समृध्दी और शौर्य के साथ विवाह में शामिल होने के लिए इनोवा कार से वाराणसी के अर्दली बाजार आ रही थीं। नरऊर के पास हाइवे पर उनका ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा जिसके कारण रोडवेज बस से भिडंत हो गई।
हादसे में लवली की मौत हो गयी जबकि बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। बस में सवार करीब 11 लोग भी घायल हुए है।