काशी का नाम किया रोशन

Update: 2017-06-11 09:03 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बीएचयू आईआईटी के छात्र हिमाद्रि मिश्रा का चयन देश के ख्याति परख एसएन बोस स्कॉलर्स प्रोग्राम 2017 के अंतर्गत कैलिफोर्निया बर्कले अमेरिका जाने हेतु हुआ है। हिमाद्रि के चयन से उत्साहित उनके घर वालों ने कहा है कि बेटे ने काशी का नाम रोशन किया है।

ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होता है। पूरे देश से मात्र दो छात्रों का चयन कंप्यूटर साइंस में हुआ है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शोध एवं अनुसंधान को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जाता है उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करने से 2 माह के लिए अमेरिका जा रहे हैं वहां हिमाद्रि कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में विशिष्टता हासिल करेंगे।

अर्दली बाजार के रहने वाले हिमाद्रि स्वर्गीय शारदा प्रसाद मिश्रा सेवानिवृत्त जिला जज के प्रपौत्र है इनके पिता राजेंद्र मिश्रा एडवोकेट एवं माता अंजू मिश्रा गृहणी व समाज सेविका है। हिमाद्री ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिश्रम के साथ ही अपने सभी शिक्षक गणों  एवं माता-पिता का योगदान बतलाया है।

Similar News