पुल से कुद कर युवक युवती ने दी जान, युवक का शव मिला
युवती की लाश अभी तक बरामद नही हो पाई;
वाराणसी: रामनगर के विश्वसुनदरी पुल से युवक युवती ने कुद कर जान दे दी. बताया जाता है की युवक की लाश गोताखोरो ने बरामद कर ली है, पर युवती की लाश अभी तक बरामद नही हो पाई है.
युवक का नाम गौरव चौबे पिता कैलाश चौबे बताया जाता है, लेकिन लाश की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है. दोनो के खुदकुशी करने का कारण पता नही चल पा रहा है और वही रामनगर थानाध्यक्ष के साथ उनकी पूरी टीम जांच में जुटी.
सुनील जायसवाल