वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी

Varanasi Police's Big Success;

Update: 2017-08-24 12:46 GMT

वाराणसी: लंका पुलिस ने आज पशु तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लंका पुलिस ने 58 बैलों से भरे 4 ट्रक को पकड़ लिया।उसके साथ ही 5 पशु तस्कर भी गिरफ्तार हुए। लंका थानाध्यक्ष राजीव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाहाबाद से 3-4 ट्रक पशु बिहार की ओर बध के लिए जाने वाले है।


सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष राजीव सिंह,उपनिरीक्षक रामजनम यादव,रमना चौकी प्रभारी समेत पुलिस बल राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पहुंच कर टोल प्लाजा के करीब 4 ट्रकों को पकड़ लिया। ट्रकों में बध के लिए ले जाये जा रहे 58 बैल बरामद हुए।पुलिस के हाँथ 5 पशु तस्कर लगे। जिसमे राम सिंह,बाज सिंह और पवन कुमार शर्मा पंजाब के और रिजवान और छोटे कटारिया उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पशु तस्करों पर पशु बध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Similar News