कांग्रेस को 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' बताने पर पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Update: 2017-04-19 06:14 GMT
लखनऊ : मंगलवार को कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव को पार्टी से निकाल दिया है। श्रीवास्तव ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा था कि कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था से भटक रही है और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल चुकी है। वही श्रीवास्तव ने लिखा था कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन से जनता के बीच ये संदेश गया की पार्टी अखिलेश यादव सरकार के कुशासन का समर्थन कर रही है। लेकिन कांग्रेस ने उनकी इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

वही कांग्रेस ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की सदस्यता "अनुशासनहीनता" और "दुर्व्यवहार" के लिए निलंबित कर दीया है। बता दे कि सिंह ने कहा था कि कांग्रेस में या तो वो रहेंगे या केएल शर्मा। शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के क्षेत्र प्रतिनिधि हैं।

Similar News