योगी सरकार का फैसला, अखिलेश सरकार में UPPSC के तहत हुई नियुक्तियों की होगी CBI जांच
अखिलेश सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गईं सभी भर्तियों की सीबीआई जांच करेगी...;
लखनऊ : अखिलेश सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गईं सभी भर्तियों की सीबीआई जांच करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बुद्धवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC ) में जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं उनकी CBI जांच होगी।
सीएम योगी ने विधानसभा में UPPSC की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आपने इस संस्था का क्या हाल कर दिया। आज हालात ऐसे हैं कि UPPSC की विश्वनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब 2012 से लेकर अबतक हुई नियुक्तियों की CBI जांच कराएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी UPPSC में हुई नियुक्तियों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। खासतौर से अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुई नियुक्तियां लगातार संदेह के घेरे में रही हैं। अब विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के सीबीआई जांच के ऐलान से पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।