दीक्षांत समारोह में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाउन पहनने से किया इनकार, दी ये सलाह

CM Trinwendra Singh Rawat refused to wear gown In convocation

Update: 2017-06-12 12:48 GMT
देहरादून: उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के 15वें दीक्षांत समारोह में उन्होंने गाउन पहनने से इनकार करते हुए यह सलाह दीया कि दीक्षांत समारोह पर पहने जाने के लिए ऐसा परिधान विकसित किया जाना चाहिए, जिसमें भारतीयता की झलक मिले।

CM ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों, प्राचीन ज्ञान, संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।अपनी जड़ों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी सशक्त भारत का आधार है। हमारे यहां उच्च शिक्षा में नामांकन की दर 25.53 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में यह दर 39 प्रतिशत है।

भारत के संदर्भ में इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। रावत ने कहा कि नई पीढ़ी को भारत के विकास में भागीदार बनना चाहिए। हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमानजी कहते थे कि प्रभु राम का काम किए बिना विश्राम नहीं कर सकते। यही भावना हमें राष्ट्र के काम के लिए रखनी चाहिए। यूथ हमारी ताकत हैं।

Similar News