ईद के मौके पर दिखी एकता और भाईचारे की मिसाल, गुरुद्वारे में पढ़ी गई नमाज, ये है वजह

Update: 2017-09-02 09:22 GMT

उत्तराखंड : बकरीद के मौके पर देश की एकता और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई-भाई, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना जैसी हिंदुस्तान की तहजीब देखने को मिली है।

उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ में ईद-उल-अजहा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे में नमाज अदा की। यहां बारिश के कारण सिक्ख भाइयों ने गुरुद्वारे में मुस्लिम भाइयों को नमाज अता करवाई। इस दौरान लगभग सैंकड़ों मुस्लिम भाइयों ने गुरुद्वारे में नमाज पढ़ी

बकरीद के मौके पर जिले भर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जिले भर में धूमधाम के साथ ईद मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में दिखाई दिए। ईद की नमाज सकुशल संपन्न की गई। इसके साथ ही सभी हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

Similar News