मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दो समुदायों में बवाल, आगजनी और हिंसा
मंदिर पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के बाद उत्तराखंड में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया।;
गढ़वाल: सोशल मीडिया में मंदिर पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के बाद उत्तराखंड में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया। भड़के लोगों ने बाजार में आगजनी करते हुए एक दुकान में आग लगा दी। इस वक्त इलाके में काफी तनाव है।
यह घटना पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली बाजार में हुई। जानकारी के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर दी। जिससे एक खास समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई। आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा दिया।
बताया जा रहा है एक दुकान में आग लगा दी गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। शहर में आगजनी की घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर लंबे समय से चल रहे एक पोस्ट 'मैं उत्तराखंडी छौ' पर उक्त युवक द्वारा कुछ आपत्तिजनक तस्वीर एडिट की गई।
तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई। फिर बवाल शुरू हो गया। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर बाजार बंद कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।