बंगाल से तृणमूल का सफाया करके रहूंगी : उमा भारती

Update: 2017-04-15 08:13 GMT
कोलकाता : केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती हावड़ा पहुंच गई हैं। उमा भारती यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। भारती ने कहा की मैं प्रण लेती हूं कि बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का सफाया करके ही रहूंगी। हमने जो सोचा था, वह नहीं हुआ। भ्रष्टाचार का हमेशा से विरोध करनेवाली ममता बनर्जी के राज्य में भ्रष्टाचार की झड़ी लग गयी है। आज बंगाल में वही हो रहा है, जिसका विरोध करके वह सत्ता में काबिज हुई हैं। संकराइल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि ममता बनर्जी ने हमारा ही साथ लिया था। हमने उनको मंत्री बनाया. बंगाल में भाजपा ने उनका साथ दिया था, लेकिन वह सभी बातों को भूल गयीं, लेकिन मैं आप सब को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो बनाने की ताकत रखता है, वो मिटा भी सकता है।

बता दे कि ज्योति बसु के शासन काल में ममता बनर्जी के बाल पकड़ कर घसीटा गया था। वो परिवारवाद के खिलाफ थीं। अब खुद वह परिवारवाद कर रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हमेशा लड़ी आैर अब नारदा व सारधा उनके ही शासन में हुआ। गौरतलब है कि भाजपा के बंगाल मिशन के तहत अभी तक कई केंद्रीय मंत्री और नेता यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की।

Similar News