पिस्टल लेकर घुसा कॉलेज में सनकी आशिक, बनाया लड़की पर शादी का दबाव

Update: 2016-06-30 08:30 GMT
लखनऊ: एमिटी कॉलेज में एक सनकी आशिक पिस्टल ले कर जा घुसा और एक लड़की पर शादी का  दबाव बनाने लगा। गनीमत थी कि लड़की सतर्क थी जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उसे दबोच लिया और किसी बड़ी घटना से पहले ही हालात पर काबू पा लिया गया।

युवक को पिस्टल के साथ देखकर छात्रा के होश उड़ गये और उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद कॉलेज के कर्मियों ने लड़का को दबोच लिया। इस बीच पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें विकासनगर में रहने वाली छात्रा मल्हौर स्थित एमिटी कॉलेज में फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है। इसी कॉलेज में मूल रूप से बाराबंकी निवासी रतनेश वर्मा भी फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रहा था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक और छात्रा के एक दूसरे से परिचित थे। हालांकि आरोपी रत्नेश ने पुलिस पर दो लाख रुपये के लिए उसे फंसाने का आरोप लगाया है।

Similar News