FACEBOOK ने जारी किया नया टूल, महिलाओं की फोटो रहेगी एकदम सेफ, जानिए कैसे

भारतीय users के लिए Facebook ने एक नए टूल की शुरूआत किया है। इससे प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकेगा;

Update: 2017-06-22 11:32 GMT
File Photo
नई दिल्ली: Facebook ने भारतीय users के लिए एक नए टूल की शुरूआत किया है। इससे प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकेगा। इससे तस्वीरों का दुरूपयोग रुकेगा। बता दें कि आज भी कई लोग फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर लगाना सुरक्षित नहीं मानते हैं। इस कदम से तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कम हो सकता है।

बता दे, कि नई दिल्ली स्थित 'सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्नगि लिंक्स फाउंडेशन' समेत कई संगठनों के साथ मिलकर नए टूल को विकसित किया गया हैं। इस टूल से सबसे ज्यादा फायदा महिलाएं को होगा। फेसबुक ने पाया कि कुछ महिलाएं अपनी ऐसी प्रोफाइल पिक्चर शेयर करने को सुरक्षित नहीं मानतीं जिसमें उनका चेहरा दिखता हो क्योंकि उनको डर है कि उनकी तस्वीर का दुरूपयोग हो सकता है।

फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने कहा, 'हम नए टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस मामले में ज्यादा कंट्रोल देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है।' 'इसके साथ हम वे रास्ते भी तलाश रहे हैं जिनके जरिए लोग प्रोफाइल पिक्चर के साथ आसानी से डिजाइन जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'भारत में मिले अनुभव के आधार पर हम इसे जल्द ही दूसरे देशों में शुरू करेंगे।'

Similar News