फेसबुक अब टीवी शो लाने की तैयारी में, जकरबर्ग ने बताया बड़ी पहल

now Facebook preparing to bring TV show;

Update: 2017-05-07 07:34 GMT
नई दिल्ली : खबरों के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक अगले महीने से टेलीविजन शो की दुनिया में एंट्री करेगी। फेसबुक इस वक्त करीब 24 टीवी प्रोग्राम बनाने की तैयारी में है। इसी साल जून में इनका प्रसारण होगा।

फेसबुक की ओर से तैयार किए जा रहे टीवी शो में कोंडे नास्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक वर्चुअल रियलिटी डेटिंग शो की उम्मीद है। फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने इसे फेसबुक की ओर से बड़ी पहल करार दिया है।

माना जा रहा है कि फेसबुक के लिए विकास का बड़ा मौका खोलेगी। वेबसाइट 'बिजनेस इनसाइड' की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक छोटे और लंबे दोनों तरह के कार्यक्रम तैयार कर रहा है। जिनमें पांच से 10 मिनट के शोज भी होंगे। इन्हें रोजाना फेसबुक के मोबाइल एप के वीडियो सेक्शन में भी जारी किया जाएगा।

फेसबुक हर साल टीवी विज्ञापनों पर खर्च हो रहे अरबों डॉलर अब इस पहल पर खर्च करेगा। फेसबुक अपने टेलीविजन शोज के लिए ए-लिस्ट की टीवी हस्तियों को साथ लाने की कोशिश में है और ऐसा माना जा रहा है कि एक बड़े सितारे ने हामी भी भर दी है।

Similar News