हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद अस्पताल के बिस्तर पर ही नाचने लगा ये बच्चा, देखे VIDEO
After the heart transplant, the child started dancing on the bed of the hospital, see VIDEO;
नई दिल्ली: अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां पर लोग आपको दुखी और डिप्रेस्ड ही दिखते हैं। बच्चे के जन्म के अलावा ऐसा संयोग कम ही होता है कि अस्पताल में लोग आपको खुश दिखें और खुश अगर खुद बिस्तर पर लेटा मरीज़ हो तो क्या ही कहने।
शायद ही आपने कभी ऐसा देखा होगा कि अस्पताल में भर्ती कोई मरीज अपनी एक बड़ी और कॉम्प्लिकेटेड सर्जरी के बाद नाचने लगे। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्ट सर्जरी के बाद एक लड़का अस्पताल के बिस्तर पर ही खुशी से नाचने लगा। 15 साल के इस लड़के का नाम अमारी हॉल है जिसे बचपन से ही दिल में कुछ दिक्कत थी जिसके लिए हार्ट ट्रांसप्लांट ज़रूरी था। ऑपरेशन के सिर्फ 6 दिन बाद ही वह लड़का खुशी से अपने बिस्तर पर ही नाचने लगा।
सूत्रों के मुताबिक़ अमारी की 2 साल की उम्र से अब तक तीन हार्ट सर्जरी हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी वह अपनी लाइफ को लेकर काफी पॉज़िटिव रहते हैं। इस वीडियो को अमारी की आंटी ने शूट किया है जो साथ में उन्हें प्रोत्साहित भी कर रही हैं।