इस साइकिल सवार ने मौत को दी कैसे टक्कर, रौंगटें खड़े कर देगा वीडियो

Update: 2017-04-28 08:03 GMT
जालंधर : मौत को मात देना किसे कहते हैं, यह जालंधर के सड़क हादसे के एक विडियो से दिखता है। विडियो में एक शख्स गजब की फुर्ती दिखाते हुए मौत के मुंह से निकलता दिख रहा है।

दरअसल जालंधर में एक फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ता है। ट्रक को गिरते हुए वहां से गुजर रहा साइकल सवार देख लेता है। ट्रक के नीचे गिरने से ठीक पहले साइकल सवार फिल्मी अंदाज में गजब की फुर्ती दिखाते हुए भाग निकलता है। इस दौरान ट्रक का टायर भी नीचे गिरता है, लेकिन साइकल सवार उससे भी बच जाता है।

हालांकि इस हादसे में एक ऑटो ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक और ऑटो का ड्राइवर दोनों घायल हैं। देखें यह अविश्वसनीय विडियो - 


Similar News