चिड़ियाघर में चार भूखे बाघों के सामने फेंका जिंदा गधा, शिकार ऐसा VIDEO देखकर कांप जाएंगे!

Tigers Are Fed A LIVE Donkey At Chinese Zoo;

Update: 2017-06-07 06:25 GMT
(Photo : Ivan Zalogin/YouTube)
चीन के एक चिड़ियाघर ने भूखे बाघों के सामने फेंक दिया गया. इस वीडियो को देखने हर कोई हैरान है. दरअसल, चीन के Changzhou चिड़ियाघर का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है. 

इस चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने एक जिंदा गधे को भूखे बाघों के बाड़े में फेंक दिया. फिर क्या था. बाड़े में मौजूद चार भूखे बाघ इस गधे पर टूट पड़े और चंद मिनटों में उसे अपना शिकार बना लिया. 

जिंदा गधे को जैसे ही भूखे बाघों के बाड़े में फेंका गया. बाघ उस पर टूट पड़े और उसे घेरकर नोंचना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ही बाघों ने गधे को अपना निवाला बना लिया. 

आप भी देखें VIDEO
Full View

Similar News