फनी वीडियो: JMU छात्रों का बड़ा ऐलान, 'कश्मीर के पत्थरबाज़ों को देंगे अपनी अक्ल पर पड़े पत्थर'

Update: 2017-04-21 08:24 GMT
नई दिल्ली : आज कल कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगती है। JNU के बारे में कौन नहीं जानता, कश्मीर में भारतीय सेना पर हो रहे पत्थरबाजी पर अभी तक के चुप्पी के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो का टाइटल दिया गया है, 'JMU छात्रों का बड़ा ऐलान, कश्मीर के पत्थरबाज़ों को देंगे अपनी अक्ल पर पड़े पत्थर।'

दरअशल JNU में हुए कश्मीर की आज़ादी और भारत के टुकड़े करने की बातों से पूरा देश आज तक गुस्से से उबल रहा है। वहीँ कश्मीर में भारतीय सेना पर हो रहे पत्थरबाजी पर देश के लिए एक बयान भी नही निकला।

इस फनी वीडियो में एंकर ने कन्हैया धिक्कार का EXCLUSIVE INTERVIEW दिखाया है, इस फनी वीडियो में एंकर, रिपोर्टर और कन्हैया की बखूबी एक्टिंग की गई है। आप भी वीडियो को देखकर हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। देखें वीडियो।
आगे पढ़े

Similar News