कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी अस्पताल में भर्ती

Update: 2016-03-10 16:21 GMT


नई दिल्ली
कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को सांस लेने में तकलीफ के चलते आज यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई।


86 वर्षीय गिलानी ने सांस लेने में तकलीफ और उच्च रक्तचाप की शिकायत की थी। उन्हें यहां साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सैयद अली शाह गिलानी को बेहोशी के चलते मैक्स अस्पताल, साकेत लाया गया। इसमें कहा गया है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल के हृदय रोग विभाग और न्यूरोलॉजी विभाग की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Similar News