Lok Sabha Election Results LIVE - अबकी बार किसकी सरकार पर रुझान, में 190 एनडीए, वही 60 यूपीए और 65 अन्य आगे।

देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरूहो गयी है।

Update: 2019-05-23 03:11 GMT

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 का आज फैसले का दिन है। किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार, इसका फैसला आज हो जाएगा। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरूहो गयी है, पोस्टल बैलेट और EVM की काउंटिंग साथ-साथ होगी। एग्जिट पोल में भले बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है, लेकिन आज असल नतीजों का दिन है

दिनभर के अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहिए SpecialCoverageNews के साथ.. लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिए सात दौर का मतदान हुआ है. इनमें 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है।

स्पेशल कवरेज न्यूज़ पर रुझान, में 190 एनडीए, 60 यूपीए और 65 पर अन्य आगे। 

Tags:    

Similar News