राजीव प्रताप रूढ़ी बने बीजेपी के नये प्रवक्ता

Update: 2018-12-22 12:25 GMT

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढी को प्रवक्ता बनाया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. यह जानकारी मिडिया को उपलब्ध कराई गई है. 


बिहार की सारण लोकसभा सीट से सांसद राजीव प्रताप रुढी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था. रूढी इससे पहले भी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रह चुके है. मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है. जिससे उन्होंने दुबारा मंत्रीमंडल विस्तार पर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. 


राजीव प्रताप अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके है. और मोदी सरकार में भी जिम्मेदारी संभाल चुके है. रुढी ने कहा है कि मोदी जी ने और अमित शाह ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है. उसे निभाने का भरसक प्रयास करूंगा साथ ही सरकार के विकास की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का भी कम करूंगा. 

Similar News