शिवसेना ने हिंदू कार्ड खोला, जम्मू-कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री हिंदू ही होगा

नए गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों का ?भूगोल? बदलना तय किया है।

Update: 2019-06-06 07:07 GMT

मुंबई। पीएम मोदी के दूसरी बार के शपथ ग्रहण में ही जाहिर कर दिया था कि इस बार सीमावर्ती राज्यों पर विशेष ध्यान रहेगा। कैबिनेट में जब अमित शाह का नाम आया तो सबकी निगाब इसी में थी कि उनको कौन सा मंत्रालय मिलेगा। मोदी के सबसे विश्वास पात्र अमित शाह को गृहमंत्रालय का जिम्मा सौपा गया। शाह को मंत्रालय मिलने के बाद वो पूरे एक्शन में दिख रहे हैं। शपथ ग्रहण के बाद ही जम्मू-कश्मीर पर शाह कई मंत्रियों के साथ मिटिंग कर चुके है। क्योंकि 1 जुलाई से अमरनमाथ यात्रा शरु होने वाली है।

आपको बतादे कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को लेकर शाह समीक्षा कर रहे है, तो शिवसेना ने हिंदू कार्ड खोल दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि जम्मू कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री हिन्दू ही होगा। शिवसेना ने आगे लिखा कि अब नए सिरे से परिसीमन होने के बाद हालात बदल जायेंगे। शिवसेना ने लिखा कि ?नए गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों का ?भूगोल? बदलना तय किया है। जम्मू-कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री हिंदू ही होगा, इसके लिए मतदाता क्षेत्रों का परिसीमन करना तय किया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सबसे अधिक विधायक कश्मीर घाटी से चुनकर आते हैं।? शिवसेना ने अपने लेख में यह भी लिखा कि कश्मीर के राजा हरि सिंह हिंदू थे, लेकिन आजादी के बाद एक बार भी जम्मू-कश्मीर का हिंदू मुख्यमंत्री नहीं बना।? 

Tags:    

Similar News