उत्तराखंड : गंगोत्री हाइवे पर असी गंगा का पुल टूटा, वाहनों का आवागमन बंद

Uttarakhand: Bridge built over Assi Ganga river on Gangotri highway has collapsed, traffic movement stopped.

Update: 2018-04-01 07:48 GMT

उत्तराखंड के गंगोत्री हाइवे पर असीगंगा नदी पर बना पुल टूट गया है. पुल के टूटने से बद्रीनाथ धाम से आने जाने वाले वाहनों का संचालन अभी रोक दिया गया है. हालांकि प्रसाशन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है.  


उत्तरकाशी से पांच किलोमीटर दूर भारत- चीन सीमा को जोडऩे वाला यह पुल टूट गया है. इससे गंगोत्री घाटी के 45 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. इसके अलावा सीमा पर तैनात सेना और आइटीबीपी के जवानों को रसद पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही है. 190 मीटर लंबा यह पुल बीते साल भी टूट गया था. पुल का टूटने ओवरलोडेड वाहनों का गुजरना बताया जा रहा है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) व प्रशासन की टीम असी गंगा नदी में अस्थायी सड़क बना रही है, जिससे आवाजाही सुचारु की जा सके.

Similar News