पंजाब के बठिंडा में गौशाला की छत गिरी, मलबे में दबीं करीब 100 गाय, मचा हाहाकार

अभी तक किसी गाय के मरने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि अधिकांश गायें अभी मलबे के नीचे ही दबी हैं.

Update: 2019-07-16 05:42 GMT

पंजाब के बठिंडा में भगता भाईका में महेश मुनि बोरे वाला गौशाला की छत गिरने से भीषण हादसा हो गया. तेज बारिश के कारण हुए इस हादसे में करीब 100 गाय छत के मलबे में दब गईं. फिलहाल गायों को मलबे से सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है .

बताया जा रहा है कि गौशाला की छत कंक्रीट की बनी हुई थी लेकिन पुरानी और हल्‍की निर्माण सामग्री लगे होने के कारण तेज बारिश होते ही छत पर जल भराव होने लगा. कुछ देर तक पानी के वजन को सहन करने के बाद छत भरभराकर नीचे आ गिरी. यह देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और गौशाला के कर्मचारी ही नहीं आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े.

जानकारी के मुताबिक राहत कार्य में कुछ गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं कई गायों को चोट लगी है. अभी तक किसी गाय के मरने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि अधिकांश गायें अभी मलबे के नीचे ही दबी हैं.

Tags:    

Similar News