भारतीय सीमा में दिखे 3 पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Update: 2019-10-22 06:37 GMT

फिरोजपुर. पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती फिरोजपुर (Firozpur) जिले में 3 पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) देखे जाने की खबर है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुसैनीवाला में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार रात को भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन को आते देखा. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी. फायरिंग शुरू होते ही ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.

सीमा सुरक्षा बल ने आसपास के क्षेत्र में चलाया सर्च ऑपरेशन

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. ड्रोन आने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इससे पहले 28 सितंबर 2019 को भी पंजाब के पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाके में दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए थे.

सीमा पार से हथियारों को पंजाब पहुंचाने के लिए किया जा चुका है ड्रोनों का इस्तेमाल

इन ड्रोनों का इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों को यहां पहुंचाने के लिए किया गया था. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया था कि एक ड्रोन पिछले महीने बरामद किया गया था जबकि दूसरा ड्रोन तरनतारन के झाबल कस्बे से तीन दिन पहले जली हुई हालत में बरामद किया गया था.

Tags:    

Similar News