राजस्थान : सड़क किनारे पेशाब करते मंत्री की तस्वीर हुई वायरल, बोले- 'यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं'

इस बारे में मीडिया ने मंत्री कालीचरण से पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, 'यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है'।;

Update: 2018-02-15 06:07 GMT
जयपुर : जहां एक तरफ पीएम मोदी 'स्वच्छ भारत अभियान' चला रहे हैं। वहीं उनकी पार्टी के मंत्री ही इस अभियान का मजाक उड़ाते नजर आए। राजस्थान में बीजेपी के स्वास्थ मंत्री की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह खुलेआम पेशाब करते नजर आ रहे हैं। जब इस बारे में मीडिया ने मंत्री कालीचरण से पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, 'यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है'।

नियमों के मुताबिक, सड़कों पर पेशाब करने वालों को 200 रु का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसी कड़ी में मीडिया ने उनके ऑफिस में जाकर मंत्री कालीचरण सराफ इस बारे में पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

इस बात के जवाब में राजस्थान की कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने मीडिया से कहा, ऐसे समय में स्वच्छ भारत अभियान पर करोड़ो रुपये केंद्र सरकार खर्च कर रही है। वहीं ऐसे नेता शर्मनाक हरकत कर समाज में गलत संदेश दे रहे हैं। शर्मा आगे कहते हैं कि ढोलपुर उप-चुनाव के दौरान जब वे एक साथ जा रहे थे, उस समय भी सराफ ने इस तरह की हरकत की थी। लेकिन उस वक्त चुनाव होने के कारण तस्वीरें नहीं खींच पाया था।

Similar News