दर्दनाक VIDEO : पिता कर रहा था चप्पल से पिटाई, 12 साल की बेटी छत से कूदी!
जैसे ही पिता कुछ कदम पीछे हटता है तो मौका पाकर लड़की ने छत से छलांग लगा दी?;
राजस्थान के अलवर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पिता की बेरहम पिटाई से नाबालिग बेटी इतना डर गई कि उसने छत से छलांग लगा दी। बारह वर्षीय किशोरी को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताकर जयपुर रैफर कर दिया गया है। Full View
ये मामला अलवर जिले के नीमराणा के विजय बाग का है। यहां एक व्यक्ति अपनी बेटी को छत पर जूते से पीट रहा है। उसकी बेटी छत पर गिरी पड़ी है, लेकिन पिता लगातार पीट रहा है। जैसे ही पिता कुछ कदम पीछे हटता है तो मौका पाकर लड़की ने छत से छलांग लगा दी। छत से कूदने की वजह से किशोरी के दोनों पैरों में फैक्चर हो गया और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई।
जानकारी के अनुसार आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर लिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी फोन पर किसी युवक से बात कर रही थी, जो पिता को नागवार गुजरा। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पड़ोसी ने मोबाइल के जरिए बनाया और वायरल कर दिया।